मानपुर: राघव ढाबा के सामने आपसी विवाद में राजकुमार सोनी ने राजेन्द्र सोनी से की मारपीट, मामला दर्ज
Manpur, Umaria | Nov 7, 2025 नगर मे राघव ढाबा के सामने आपसी विवाद पर फरियादी राजेन्द्र सोनी पि.नत्थू सोनी निवासी मानपुर के साथ आरोपी द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।घटना 6 नवंबर को रात करीब 8 बजे की है।मामले की रिपोर्ट पर थाना मानपुर मे आरोपी राजकुमार सोनी निवासी HP गैस एजेंसी के पास मानपुर के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(2)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है