बकानी: मोतीपुरा हनुमान मंदिर से बीती रात हुई दानपेटी चोरी, थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
मोतीपुरा हनुमान मन्दिर से बीती रात को हुई दानपेटी चोरी थाने में करें मामला दर्ज झालावाड़ ज़िले के बखरी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गाँव बजट में स्थित हनुमान मंदिर पर बीती रात को दानपेटी चोरी होने का मामला सामने आया है जिसकी ग्रामीणों द्वारा गुरुवार दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को हनुमान मंदिर में रखी दानपेटी अज्ञात लोगों द्वारा चुरा ली