बांसगांव: बिस्टौली बुजुर्ग गांव में बंद घर में चोरी, लाखों का सामान उठा ले गए चोर, परिवार लखनऊ में था
बेलीपार थाना क्षेत्र के बिस्टौली बुजुर्ग गांव में एक बंद घर में चोरों ने सेंधमारी की। चोर घर से नगदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना का पता रविवार शाम तब चला जब एक पड़ोसी महिला घर में लाइट जलाने पहुंची। मालूम हों की चोरों ने घर की चहारदीवारी तोड़कर अंदर घर में घूस गये। घर में घूस कर उन्होंने अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ दिए।