बहरोड़: बहरोड के मानपुरा मोहल्ले में शहीद पार्क की दीवार टूटी, नगर परिषद से मरम्मत और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई, ज्ञापन सौंपा
बहरोड़ के मानपुरा मोहल्ला निवासियों ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर शहीद पार्क की टूटी दीवार की शीघ्र मरम्मत की मांग की है। ये पार्क पुलिस थाने के पीछे स्थित पतासा मार्केट में है। निवासियों ने बताया कि वर्ष 2009 में शहीद धर्मेंद्र की स्मृति में मोहल्ले के सहयोग से निर्मित ये पार्क लंबे समय से क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण हे।