भितरवार: नगर भितरवार: मधुबन गार्डन के पास तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मारी, युवक घायल
हरसी रोड स्थित मधुबन गार्डन के पास मोरम से भरे डंफर ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद डंफर चालक व कार चालक के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए।