अलीराजपुर: शहर में SDM तपीश पांडे ने अवैध क्लिनिक पर छापा मारा, दो कट्टे भरकर दवाइयाँ ज़ब्त की, FIR दर्ज करने के निर्देश दिए
अलीराजपुर जिले में कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देश पर एसडीएम तपीश पांडे ने नगर मे अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लिनिक पर शनिवार दोपहर 1:00 बजे छापेमार कार्यवाही की। एसडीएम पांडे द्वारा अवैध क्लिनिक की संपूर्ण जांच के दौरान वहाँ ऐलोपेथीक दवाइयों का ढेर पाया गया। जिसे एसडीएम के निर्देश पर दो कट्टो मे भर कर जप्त कर लिया गया।