अजयगढ़: एमपी-यूपी सीमा पर बाघिन नदी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी, हत्या या आत्महत्या?
Ajaigarh, Panna | Aug 22, 2025 एमपी-यूपी सीमा पर स्थित बाघिन नदी में एक युवक का शव मिला है। बाइक खड़ी होने की सूचना पर लोगों ने नीचे झांककर देखा तो युवक का शव पानी में पड़ा हुआ था। कालिंजर यूपी थाना पुलिस और धरमपुर पन्ना एमपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से निकालकर शिनाख्त करवाई।