रामगढ़/प्रखंड के सिलठा ऐ पंचायत के ओडतारा गांव के अधिकांश पीएच राशन कार्ड धारी सरकार द्वारा सोना सोबरण धोती साड़ी योजना से वंचित हैं। सरकार एक साल में 10/10 रुपये में प्रति लोगों को धोती साड़ी उपलब्ध कराती है।डीलर ने बताया उन्हें सिर्फ प्रखंड से लुंगी मिला है। रविवार 5,00पीएम को लोगों ने बताया कि अधिकांश राशनकार्डधारी धोती साड़ी से वंचित हैं।