डूंगरपुर। शहर सहित जिले भर में बुधवार को मकर संक्रांति का पूर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अल सुबह मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना और दान पुण्य किया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। देर शाम तक शहर के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।