प्रतापगढ़: जिला कलेक्टर ने जिला कलेक्ट्रेट में शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बजट घोषणाओं फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यों और ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चर्चा की गई।17 सितंबर से सेवा पर्व पखवाड़ा भी प्रारंभ हो रहा है। विभाग और शहरी निकाय मिलकर शिविरों को सफलबनाने में सहयोग करें।