चाचौड़ा: बीनागंज में अवैध पटाखे बिक रहे थे, पुलिस ने ₹1.10 लाख के पटाखे जब्त कर दुकानदार पर किया केस दर्ज
Chachaura, Guna | Oct 20, 2025 चाचौड़ा थाना के बीनागंज में बीच बाजार में बिना लाइसेंस की बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बेच रहे युग शर्मा निवासी ग्राम बटावदा थाना मृगवास हाल निवास जेल रोड चाचौड़ा के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने 20 अक्टूबर को बताया, शाम को सूचना पर कार्यवाही की कोई लाइसेंस नहीं था। अवैध ₹1.10 लाख के पटाखे जप्त कर दुकान संचालक पर मामला दर्ज किया है।