मधुबन: मधुबन में एग्री स्टैक सर्वेक्षण कार्य का विरोध, लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Madhuban, Mau | Sep 30, 2025 मंगलवार शाम 3 बजे तहसील लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के मंत्री चेतन चौहान ने स्पष्ट कहा कि लेखपाल किसी भी दशा में एग्री स्टैक योजना का सर्वेक्षण कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लेखपाल अल्प वेतन भोगी कर्मचारी हैं, जिन पर पहले से ही असीमित सरकारी कार्यभार है। जनपद में लेखपालों की संख्या भी आवश्यकता से बहुत कम है।