अनिरूद्ध सिंह हाडा का 35वां जन्मोत्सव समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। समारोह के अंतिम दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोपालपुरा व माथना के बीच खेला गया, जिसमें गोपालपुरा की टीम 27 रनों से जीती। विजेता क्रिकेट टीम गोपालपुरा को 7100 रूपए व शील्ड, उपविजेता टीम माथनी को 5100 रूप्ए व शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।