टुंडी: केशका में झामुमो नेता के घर पहुंची विधायक मथुरा प्रसाद महतो, छठ का प्रसाद ग्रहण किया
Tundi, Dhanbad | Oct 28, 2025 टुंडी प्रखंड के दक्षिणी टुंडी केशका के वरिष्ठ झामुमो नेता गुड्डु सिंह के आवास मंगलवार दोपहर करीब 2:00 पूरे काफीले के साथ झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा का महाप्रसाद ग्रहण किया तथा उपस्थित सभी लोगों को छठ पर की शुभकामनाएं दी।....