भंडरा: भंडरा सीएचसी में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर हुई स्वास्थ्य बैठक
भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभा भवन में सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) द्वारा केंद्र में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई।