कोतवाली नगर क्षेत्र के,महानंदपुर निवासी कांग्रेस के पूर्व महासचिव,हिमांशु सिंह की गिरफ्तारी किए जाने के मामले में, गुरुवार को हिमांशु सिंह ने,मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि,कोतवाली नगर पुलिस के आठ पुलिस कर्मियों पर कोर्ट ने उनकी,गिरफ्तारी से जुड़े मामले में नोटिस भेजा है।इसी को लेकर,पुलिस सवालों के कटघरे में खड़े हो गई है। 7 दिनों के अंदर मांगा जवाब