पिंड्रा: राष्ट्रीय पक्षी मोर और तोते की तस्करी में वाराणसी से STF ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार
अंतरराज्यीय स्तर पर वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को एसटीएफ ने राजातालाब थाना क्षेत्र के हाईवे पर रखौना चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक कार, 245 तोते व 12 मोर बरामद हुए।