सुसनेर: खेरिया के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय का सीएम राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन भोपाल की टीम ने किया अवलोकन
सुसनेर के समीप ग्राम खेरिया के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय का शनिवार को दोपहर 2 बजे सीएम राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन भोपाल टीम के द्वारा अवलोकन किया गया।जिसमें प्रशिक्षण,शैक्षिक संवाद में प्राप्त निर्देशों का नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा अपने विद्यालय लागु किया। जिसे देखकर सीएम राइज टीपीडी टीम के सदस्यों द्वारा उनके कार्यो की प्रशंसा की गई।