पाकुड़: सेवा का अधिकार सप्ताह’ पाकुड़ में उमड़ी भीड़, 11 पंचायतों व 2 वार्डों में लगे शिविर, वितरण किऐ परिसंपति #devbhoom
Pakaur, Pakur | Nov 23, 2025 राज्य सरकार के निर्देश पर ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तीसरे दिन पाकुड़ मुख्यालय समेत 11 पंचायतों और नगर परिषद के दो वार्डों में जनसेवा शिविर आयोजित हुए। भवानीपुर, हिरानंदनपुर, डांगापाड़ा, नावाडीह, सिंगारसी, दमदमा, बसंतपुर,पलियादाहा सहित वार्ड 06 व 07 में चले शिविरों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डीडीसी महेश कु. संथालिया रविवार 4 बजे तक शिविर मे थे ।