ग्राम कठार मे फरियादी महिला गायत्री पटेल पति स्व.दिनेश पटेल ग्राम कठार के घर मे घुसकर अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के जेवरात और नगदी 4 हजार कुल करीब 64 हजार का मशरूका चोरी कर लिया है।घटना की रिपोर्ट थाना मानपुर मे की गई है जहां थाना मानपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(1),305(a)BNS
के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।