बिंदकी: बिंदकी कोतवाली में नव विवाहिता सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली में शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे आगरा जनपद के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपनी बहू सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे बताया कि शादी के बाद उसकी बहू दो बार ससुराल गई और तीसरी बार में जेवरात और नगद रुपए लेकर चली गई। आरोप लगाया कि इसमें बहू की नानी तथा मामा का भी हाथ है। पुलिस ने जांच शुरू की।