नवादा में बाल विवाह के खिलाफ छात्रों ने निकाली झांकी: कहुआरा स्कूल में 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान का हिस्सा।
<nis:link nis:type=tag nis:id=kahuara nis:value=kahuara nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=नवादा nis:value=नवादा nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=sonusinghjournalist nis:value=sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/>
लोकेशन: नवादा । रिपोर्ट : सोनू सिंह। स्लग: कहुआरा स्कूल से बैनर तले बाल विवाह मुक्त का निकाली गई झांकियां । बाल विवाह निषेध दिवस – 27 नवंबर । एंकर: नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कहुआरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह अहले पहर को बाल विवाह मुक्त बैनर तले पोस्टर शिक्षक समेत छात्र छात्राओ ने बाल विवाह के खिलाफ ग्रामीणों में किया भ्रमण, शिक्षा, सुरक्षा और अवसर—हर बच्चे का अधिकार हमारा है, जैसे नारों से गुंजायमान होता रहा । यह पहल बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का प्रमुख हिस्सा है, जिसका बाल विवाह मुक्त भारत मुहिम 100 दिवस लक्ष्य 2030 तक बाल विवाह को समाप्त करना है। बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत 27 नवंबर 2024 को की गई थी। अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2029 तक बाल विवाह को पूर्णत: समाप्त करने के लक्ष्य के साथ पूरे देश में 100 दिवसीय इंटेंसिव थीम आधारित सेचुरेशन अभियान 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक संचालित किया जाना प्रस्तावित है।