नीमच नगर: नीमच बस स्टैंड पर आरटीओ की कार्रवाई, बिना परमिट व नंबर की राजधानी बस ज़ब्त, यात्री परेशान
नीमच में लगातार स्कूली बसें और यात्री बसें बिना परमिट और बिना नियमों का पालन किया बे रोकटोक दौड़ रही है। कलेक्टर ने आरटीओ को कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए। तो आरटीओ विभाग हरकत में आया और बुधवार की शाम से देर रात तक कार्रवाई की गई। जिसमें बुधवार की देर रात नीमच बस स्टैंड पर की गई। जहां राजधानी बस को जब्त किया गया।