पोड़ी उपरोड़ा: गौ तस्करी के मामले में 60 मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते समय मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
घटना 23 सितंबर की रात की है, जब ग्राम भुजूंग कछार (घुंचापुर) स्थित छीता बांध जंगल मार्ग पर गौ तस्करों द्वारा झारखंड के बूचड़खाने ले जाए जा रहे 60 मवेशियों को छिपाकर रखा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोरबी चौकी पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG 14 MF 1374 को पकड़ा। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर एक स्कॉर्पियो वाहन से फरार हो गया।