अशोक नगर: छैघरा कॉलोनी के मंदिर विवाद में रजक समाज के लोग थाने पहुंचे, संत गाडगे का नाम रखने पर बनी सहमति
अशोकनगर की कोतवाली थाना क्षेत्र के छैघरा काॅलोनी में एक निर्माणाधीन मंदिर पर रजक समाज लिखने पर मौहल्ला के लोगों ने आपत्ति जताई थी। जिसकी महिलाओं ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद शनिवार रात 9 बजे रजक समाज के लोग थाने पहुंचे जहां दोनों पक्षों की बात हुई और संत गाडगे महाराज का नाम रखने पर सहमति बन गई।