बिहार डीजीपी विनय कुमार और एडीजी कुमार कृष्णन के समक्ष 3 -3 लाख का इनामी नक्सली नारायण कौड़ा और बहादुर कौड़ा सहित तीन नक्सलियों ने सरकार के आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास नीति के तहत किया आत्मसर्पण । 2 इंसास राइफल और 4 SLR राइफल सहित 500 चक्र कारतूस और कई वाकी टॉकी को भी किया प्रस्तुत । पुनर्वास नीति के तहत इन नक्सलियों और उसके परिवार को मिलेगा कई योजनाओं का लाभ ।