खोंगापानी सब स्टेशन के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते 5 आरोपी पकड़े गए
चौकी खोंगापानी पुलिस ने खोंगापानी पोखरी दफाई सब स्टेशन के पास ताश के जुए पर रेड कर पांच जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस टीम में प्र.आर.43 अजय पोया, आर.292 जितेन्द्र कुमार, आर.100 विरेन्द गुप्ता और आर.115 कृष्णा दास शामिल थे। मुखबिर की सूचना पर गवाह गणेश मलिक और इस्माइल खान के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की.....