चूरू: पार्थ सिटी में आवंटित फ्लैट का ताला तोड़कर अवैध कब्जा करने का आरोप, महिला की रिपोर्ट पर सदर थाना में FIR दर्ज
Churu, Churu | Jan 6, 2026 चूरू के सदर थाना क्षेत्र की पार्थ सिटी कॉलोनी में नगरपरिषद द्वारा आवंटित एक MIG फ्लैट का ताला तोड़कर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। सदर थाना पुलिस से मंगलवार मिली जानकारी के अनुसार हुणतपुरा निवासी सज्जन कंवर ने इस सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।