सबलापुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, ग्राम पंचायत गन्हैदी में यथावत रखने की रखी मांग धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गन्हैदी के गांव सावलापुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को राजाखेड़ा एसडीएम सुशीला मीणा को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने सबलापुरा गांव को गन्हैदी ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की है।