विजयराघवगढ़: डंपर रोड पर जायसवाल क्रेशर के पास बका लेकर घूम रहा युवक कैमोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
कैमोर पुलिस ने अपराधिक मंसूबे से धारदार हथियार लेकर घूम रहे युवक को पकड़ कर कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डंपर रोड में जायसवाल क्रेशर के पास दबिश दिया जहां युवक को पकड़ा गया जो बका लेकर घूम रहा था। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।