धमतरी: एसपी के आने के बाद पता चला कि कोतवाली और यातायात दफ्तर के बाहर खड़ी है अज्ञात कार
कोतवाली और यातायात दफ्तर के सामने खड़ी अंजान कार पर पुलिस ने लॉक लगाकर कार्रवाई की है दरअसल यह कार्रवाई उसके मालिक की खोज के बाद जब वह नहीं मिला तब हुई है आपको बता दें कि गांधी मैदान के पास कोतवाली थाना और यातायात दफ्तर आसपास है जहां पर एक कार खड़ी थी लोगो का कहना वह काफी दिनों से खड़ी है आज मंगलवार जब उस जगह में कार्यक्रम होने वाला था और एसपी आने वाले थे