सांगोद: सांगोद में यूनिट मार्च का आयोजन 13 को होगा, लोकसभा अध्यक्ष व ऊर्जा मंत्री सहित अन्य होंगे शामिल
Sangod, Kota | Nov 11, 2025 सांगोद. नगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं माय भारत, कोटा के माध्यम से यहां 13 नवबर को यूनिटी मार्च आयोजित होगा। यूनिटी मार्च सांगोद नगर के छोटे फील्ड से शुरू होकर शहीद हेमराज मीणा स्मारक विनोदकलां पहुंचेगा।