सुशासन दिवस के अवसर पर विश्रामबाबा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार सुबह 11 बजे गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सामूहिक शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कार्यालय में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन,पारदर्शिता,ईमानदारी,निष्पक्षता एवं जनसेवा के मूल सिद्धांतों का पालन करने की शपथ दिलाई।