शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कर्माठाड़ के पास अवैध बालू से लदे 2 ट्रैक्टर जब्त
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कर्माठाड़ के पास अंचलाधिकारी ने अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर जप्त किया है। जप्त किए हुए बालू लदे दोनों ट्रैक्टर को थाना के सुपुर्द कर दिया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही दुमका उपायुक्त के निर्देशानिसार की गई है। और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी, जप्त की हुई बालू लदे ट्रेक्टर के ऊपर विधिसंबंध कार्यवाही की जाएगी।