त्योंदा: त्यौदा पुलिस ने गुमशुदा बालक को ढूंढकर उसके परिवार को सौंपा
Tyonda, Vidisha | Nov 18, 2025 त्यौदा पुलिस गुमशुदा बालक को तलाश कर परिजनों को सोपा मंगलवार की सुबह 10:00 के करीवत्यौदा थाना प्रभारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बताया कि त्यौदा निवासी पप्पू कुशवाहा ने अपने बालक की गुमशुदा की रिपोर्ट बीती एक हफ्ते पहले दर्ज कराई थी त्यौदा त्थाना प्रभारी श्री मति प्रतिभा सिंह द्वारा तत्परता में लेकर एक टीम गठित की जानकारी अर्जित कर बालक को छिंदवाड़ा से तलाश