मेड़ता: मेड़ता के धांधलास में नवचयनित आरएएस का सम्मान समारोह आयोजित, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी भी हुए शामिल
Merta, Nagaur | Nov 2, 2025 मेड़ता क्षेत्र के धांधलास गांव में नव चयनित आरएएस पुष्पा जांगिड़ का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी शामिल हुए,इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहे। धांधलास गांव में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।