बरेली: बाड़ी में खाद यूरिया की अवैध भराई का भंडाफोड़, वीडियो बनाने गए पत्रकार से मारपीट, किसान और पत्रकार धरने पर बैठे
बाड़ी के डबल लॉक वेयरहाउस पर पिकअप में करीब 200 बोरी खाद यूरिया अवैध रूप से भरी जा रही थी। किसानों ने बताया कि यह खाद महंगे दामों पर बेची जानी थी। मौके पर वीडियो बना रहे पत्रकार से ब्लेकरों ने मारपीट की। इसके विरोध में किसान और पत्रकार चिंतामन चौराहे पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।