सहावर: अमापुर के भाजपा विधायक हरिओम वर्मा ने पब्लिक ऐप से की खास बातचीत
अमापुर विधानसभा के भाजपा के विधायक हरिओम वर्मा से आज रविवार करीब 11 बजे पब्लिक एप्प की टीम ने बात की इस दौरान उन्होंने कहा जिन सड़को का निर्माण नही हुआ है उनका निर्माण शीघ्र ही शुरू हो जाएगा,जिसमे ख़ितौली नहर पुल से चांडी चौकी का रोड भी शामिल है।