विशनपुर थाना पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 01/26 (धारा 109 BNS) के प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है— निर्मल कुमार सहनी, पिता — मोती सहनी, निवासी — ग्राम विशनपुर मो. तोसीम, पिता — शरीफुल, निवासी — ग्राम नरसारा दोनों थाना — विशनपुर, जिला — दरभंगा को गिरफ्तार किया गया