नगरोटा सूरियां: डोल भटेहड के उपप्रधान साधुराम ने कहा, PHC दुराना में नियुक्त डॉ की नगरोटासूरिया में बार-बार प्रतिनियुक्ति जनता के साथ खिलबाड़
मंगलवार को डोल भटेहड़ पंचायत के उपप्रधान साधुराम राणा ने PHC दुराना में स्थाई रूप से नियुक्त एकमात्र डॉ की बार-बार नगरोटा सूरिया में प्रतिनियुक्ति पर रोष जताते हुए कहा पीएचसी दुराना में नियुक्त एकमात्र डॉक्टर की बार-बार जवाली और नगरोटा सूर्या में प्रतिनियुक्ति से PHC दुराना से स्वास्थ सुविधाओं का लाभ ले रहे मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।