बिलासपुर: बरेहटा में गूंजेगी ढोल-मंजीरों की थाप, यादव समाज करेगा पारंपरिक दिवारी नृत्य
बरेहटा दीवाली पर्व नजदीक आते ही बरेहटा गांव में उल्लास और उत्साह का माहौल दिखाई देने लगा है गांव के यादव समाज के लोग इस बार भी अपने पारंपरिक ‘दिवारी नृत्य’ की तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली के पावन अवसर पर यादव समाज अपने लोकनृत्य के माध्यम से परंपरा संस्कृति और भाईचारे का संदेश देगा