दतिया नगर: ककरोआ: शिशु मृत्यु का कारण टीकाकरण नहीं, पोस्टमार्टम में मिल्क एस्पिरेशन की पुष्टि: स्वास्थ्य विभाग
ककरौआ में 1 माह 25 दिन के शिशु पुष्पेन्द्र की आकस्मिक मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके की जांच की गई तथा समन्वय कर अन्य तीन शिशुओं को जिला चिकित्सालय लाकर परीक्षण कराया गया। तीनों शिशु पूर्णतः स्वस्थ पाए गए हैं। मृतक शिशु का तीन सदस्यीय दल ने पी एम किया गया जिसमे उसकी मौत मिल्क एस्पिरेशन से होने की पुष्टि हुई.