मुरैना: पुरावस खुर्द गांव में आरोपी ने करंट से मारी चार नील गाय, गौ सेवकों ने सिहोनिया थाना प्रभारी को दिया आवेदन
Morena, Morena | Sep 18, 2025 पुरावस गांव के रहने वाले आरोपी के द्वारा 4 नील गायों को करंट से मार।दिया गया है और उनके सर और पैर काट दिए गए हैं ।जिसके बाद गो रक्षा सेवा समिति के सदस्यों को पता लगा तो मौके पर पहुंचे और सिहोनिया थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है और कारवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।