बिसवां: रेउसा सीएचसी क्षेत्र में एंबुलेंस में ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं
Biswan, Sitapur | Dec 14, 2025 रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में रविवार सुबह एक सराहनीय और मानवीय पहल देखने को मिली, जब 102 एंबुलेंस सेवा में तैनात ईएमटी ने चलते वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराकर मां और नवजात की जान बचाई। यह प्रसव रविवार सुबह 102 सेवा की एंबुलेंस संख्या UP 32 FG 2064 में हुआ। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती महिला को परिजन एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे।