निवाली: गवाडी में चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर चोरी की, बदमाशों को पकड़ने की मांग
Niwali, Barwani | Oct 19, 2025 ग्राम गवाड़ी में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान में चद्दर खोलकर चोरी की। चोर साइड ग्लास, चार्जर और गल्ले में रखे कुछ रुपये ले गए। मामले को लेकर आज सुबह ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी हो रही है, जिससे भय का माहौल है। दो दिन पहले भी इसी गांव में एक गल्ला व्यापारी की दुकान पर चोरी हुई थी।