खाचरौद: मड़ावदा फंटे पर सड़क हादसे में पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल
आज दिनांक 1 मई को सुबह 9 बजे खाचरौद पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि बीती रात को तकरीबन 8 से 9 बजे के बीच मे खाचरोद तहसील के ग्राम मड़ावदा फंटे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार सज्जन पिता नाथू जी गोस्वामी उम्र 45 निवासी भीकमपुर की दर्दनाक मौत हो गई वही उनकी पत्नी निर्मला गोस्वामी को गंभीर अवस्था मे रतलाम रेफर किया गया हैं। पति पत्नी शादी समारोह से घर लौट रहे थे।