धार: सीतापाठ के भूतिया क्षेत्र में खेत की मेढ़ के विवाद में शेर सिंह की बेरहमी से हत्या, गांव में मातम
Dhar, Dhar | Oct 30, 2025 धार के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सीतापाट के भूतिया क्षेत्र में गुरुवार को हुई एक निर्मम और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मामूली से खेत की मेढ़ के रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते सिल्वर हिल निवासी शेर सिंह पर करीब 15 से 20 लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया।