नौगावां सादात: कुत्तों के आतंक से नौगांवा के लोग परेशान, अधिकारियों से उन्हें पकड़वाने की मांग
नौगांवा में कुत्तों के आतंक से परेशान लोग अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अमरोहा के नगाँव कालाखेड़ा में आवारा कुत्तों ने दो छात्रों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस पर ध्यान देने की अपील की थी। इस तरह की घटनाएँ अन्य जिलों में भी सामने आई हैं।