चम्पावत: आपदा प्रभावितों के लिए राहत में बढ़ोतरी, पूर्ण क्षतिग्रस्त मकानों पर अब मिलेगी पांच लाख की सहायता
प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति के संदर्भ में राज्य सरकार ने राहत एवं पुनर्वास नीति को और सुदृढ़ कर दिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 5 अगस्त 2025 के उपरांत राज्य के विभिन्न जनपदों में आपदा से पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे प्रभावितों को 2.00 लाख रुपये एसडीआरएफ मद से और 3.00 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलाकर कुल पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।