दो हजार में दम नहीं, बीस हजार से कम नहीं के गूंजते नारों के साथ झांसी में सैकड़ों आशा बहुओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को इलाईट चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए यूनियन की जिलाध्यक्ष भारती सिंह ने कहा कि साल 2006 से सेवा देने के बावजूद उन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल रहा है।